Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

सोमेश्वर 02 जुलाई। नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाते हुए मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा  गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी निरीक्षक  भुवन जोशी व थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना सोमेश्वर की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रानीखेत तिराहा कोसी के पास UK01C-1424 KTM को रोककर चेक किया गया तो चालक रविन्द्र बिष्ट के कब्जे से 10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सोमेश्वर में मु0अ0स0- 19/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।बाईक को सीज कर  पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।


अभियुक्त की पहचान रविन्द्र बिष्ट (29 ) पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम स्यूना ज्योली राजस्व क्षेत्र अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

बरामदगी-10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)

कीमत- 3,23,400/-  रुपये

पुलिस टीम-

1. अपर उ0नि0  प्रेम सिंह खोलिया,थाना सोमेश्वर
2. हेड कानि0  प्रेम कुमार,थाना सोमेश्वर
3. कानि0  वेद प्रकाश,थाना सोमेश्वर
4. कानि0 राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा
5. कानि राकेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा
6. कानि0 इरशाद उल्ला एसओजी अल्मोड़ा