Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा दिनाँक 17 नवंबर 2023 गंगा दत्त पाण्डेय निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली में तहरीर दी कि रात्रि में 09.30 बजे घर जाते समय एडम्स तिराहे से साई बाबा मन्दिर जाने वाले रास्ते पर 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट व गाली-गलौच कर धमकी दी, और उनका मोबाइल फोन व कान की बाली व 4000/- रूपये छीन लिये।


पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु विभिन्न स्थानों में सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर दिन-रात ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से आज दिनांक 02 दिसंबर 2023 को घटना संलिप्त अभियुक्त जीवन थापा को नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से 460 रुपये व 01 कीपैड मोबाईल जो इनके द्वारा वरिष्ठ नागरिक मुकदमा वादी से लूटा गया था, बरामद किया गया तथा उसके द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त का नाम भरत सिंह बताया गया। घटना में संलिप्त दूसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
जीवन थापा उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व0 विक्रम थापा उर्फ लम्बो थापा निवासी- नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा।

बरामदगी
480 रुपये व 01 कीपैड मोबाईल

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-एफआईआर- 01/19 धारा 401 भादवि
2- एफआईआर-131/21 धारा 392/411 भादवि

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी चौकी एनटीडी उपनिरीक्षक श्री बिशन लाल
2- कानि0 श्री खुशाल राम

You missed