जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग, जनपद अल्मोड़ा द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत 04 नवम्बर को शहर के विभिन्न स्थलों थाना बाजार, जोहरी बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार, भीमराव अंबेडकर छात्रावास फलसीमा, राजकीय नशा मुक्त एवं पुनर्वास केंद्र अल्मोड़ा तथा रामलीला मैदान खत्याड़ी में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।
इन नाटकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनमानस को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। नशा मुक्ति के संदेश को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचाने के लिए विभाग द्वारा व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में आम जनमानस द्वारा उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई तथा अंत में उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।