जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा। पंडित हरि गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा के रेडियोलॉजी विभाग में की जाने वाली जांचों की नई रेट लिस्ट अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी कर दी गई है। इस सूची में एक्स-रे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसी विभिन्न जांचों के शुल्क स्पष्ट रूप से दर्शाए गए हैं, जिससे मरीजों को अब पारदर्शी दरों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने पूर्व में ही इस विषय पर सूचना के अधिकार (RTI) के तहत अपील दायर की थी। इसी के परिणामस्वरूप अस्पताल प्रशासन ने दर सूची को सार्वजनिक कर पारदर्शिता की दिशा में यह सराहनीय कदम उठाया है।संजय पाण्डे ने स्पष्ट किया कि वे कोई राजनेता नहीं हैं और न ही उनकी चुनाव लड़ने की कोई मंशा है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक जो भी मुद्दे उठाए हैं, उन्हें पूरा करके दिखाया है — यही उनकी सबसे बड़ी पहचान है।
उनका उद्देश्य केवल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाना और उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू कराना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का वास्तविक लाभ प्राप्त कर सकें।