Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोडा उत्तरखण्ड

जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटुली में उस समय सनसनी फैल गई, जब रविवार दोपहर को कुछ चरवाहों ने गधेरे के पास एक अज्ञात शव देखा। यह क्षेत्र जागेश्वर और आरतोला के बीच स्थित है।चरवाहों ने शव देखे जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना जागेश्वर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया।पुलिस के अनुसार शव सड़-गल चुका है और सिर पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका है, जिससे उसकी पहचान करना फिलहाल संभव नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि शव के निचले हिस्से को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी है। टीम के पहुंचने के बाद ही शव की पहचान और मृत्यु के कारणों को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय क्षेत्र में अचानक शव मिलने से दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।