जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा गुलदार आए दिन आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। जिसकी नगरों से लेकर गाँवों तक आमद लगातार बढ़ रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।
गुलदार का आतंक
वहीं खत्याड़ी में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया कि खत्याड़ी रामलीला ग्राउंड के पास दिन में गुलदार की चहलकदमी से भय बना हुआ है। जो कभी भी आबादी वाले क्षेत्र में आ जा रहा है जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। ऐसे में लोगों का दिन में बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। जिस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने खत्याड़ी रामलीला ग्राउंड के नीचे वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।