Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा यातायात व्यवस्था से जुड़ी खबर सामने आ रही है यहां रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कल दिनांक- 26 नवंबर, 2023 (रविवार) को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती है, उक्त यातायात व्यवस्था में निम्नानुसार आंशिक परिवर्तन किया गया है।


इस रविवार बांकी दिनों की भांति रहेगी यातायात व्यवस्था

कल दिनांक-26.11.2023 (रविवार) को अल्मोड़ा नगर की माल रोड पर अन्य दिनों की भाति प्रातः समय-08.00 बजे से सांय समय-05.00 बजे तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।

इन सड़कों पर पूर्वत रहेगी यातायात व्यवस्था

इसके अतिरिक्त धारानौला रोड, एलआरसाह रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।

यातायात पुलिस की अपील
समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल दिनांक- 26.11.2023 (रविवार) को नगर अल्मोड़ा में लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करें।