जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
जिला उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अल्मोड़ा और सामाजिक कार्यकर्ता कवीन्द्र पंत ने मुख्यमंत्री,कुमाऊं कमिश्नर,औऱ जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजकर कलैक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा में व जिला न्यायालय परिसर अल्मोड़ा के निकट यात्री प्रतीक्षालय बनवाने तथा कलैक्ट्रेट परिसर में सिमेंटेड बैंच बनवाने व स्थिर कुर्सियां लगवाने हेतु अनुरोध किया अल्मोड़ा कलैक्ट्रेट में विभिन्न स्थानों से अपने कार्यों के सिलसिले में आने वाले आम जनमानस के सुविधार्थ कलैक्ट्रेट प्रांगण में बैठने हेतु सिमेंटेड बैंचों के निर्माण व स्थिर कुर्सियां लगवाने उनके द्वारा विगत दिवस जिलाधिकारी अल्मोड़ा व कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन भेजकर जनहितार्थ यथाशीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया गया. अधिवक्ता पंत समय समय पर जनहित के मुद्दों को उठाते रहे है, उन्होंने कहा कि विकास भवन और न्यायालय आने वाले आम जनों को गाड़ी के इंतजार में घंटो कड़ी धूप या ठंड में खुले स्थानों पर इंतजार करना होता है जिससे उनको अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, अधिवक्ता पंत ने सरकार, कुमाऊँ कमिश्नर और जिलाधिकारी से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरम्भ करने की अपील की है।