जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा – डा तुलाराम जोशी मार्ग जो कि ढुंगाधारा की ओर जाता है उसमें एडम्स तिराहा जो कि शिशु मंदिर और ढुंगाधारा को जोड़ता है वहा पर लम्बे समय से गढ्ढे बने हुए थे। जिस कारण जहां एक ओर पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना ही पड़ रहा था वही दूसरी ओर दो पहिया वाहन चालक एडम्स स्कूल के पास बैण्ड में लगातार गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे थे। इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए पार्षद श्याम पाण्डे ने आज नगर निगम के माध्यम से सड़क का सुधारीकरण करवाया। नगर निगम के अमीन बसन्त बल्लभ पाण्डे एवं पार्षद श्याम पाण्डे के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर सड़क के गढ्ढों को भरवाने का काम किया गया जिससे जनता ने राहत की सांस ली। हांलांकि अभी रास्ते में कई जगह गढ्ढों के कारण समस्याएं बनी हुई हैं। पार्षद श्याम पाण्डे ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा।
