Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा अपर जिलाधिकारी  युक्ता मिश्र की अध्यक्षता में तहसील जैंती में विगत दिवस तहसील दिवस का सफल आयोजन संपन्न हुआ। तहसील परिसर में आयोजित इस जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें रखते हुए त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई।
अपर जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रत्येक शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व, विद्युत, पेयजल, सामाजिक कल्याण, सड़क एवं अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस तहसील दिवस में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों के लिए प्रेषित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए।


इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनाधार, राजस्व बाद, मुआवजा वितरण, खसरा खतौनी आदि से संबंधित कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।