जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
यातायात ड्यूटी में नियुक्त कर्मी आकाश कुमार को शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु काफी लगन तथा मेहनत से काम करते हुए देखा गया है।
दिनांक 03.11.2024 को ड्यूटी में नियुक्त रहते हुए तल्ली भवाली निवासी दंपत्ति जो मौलेखाल से हल्द्वानी आए थे, रोडवेज चौराहे में ट्राली बैग गुम हो गया था जिसमें 4, 5 लाख मूल्य के आभूषण, नगदी व अन्य कीमती सामान था।
उक्त कर्मी द्वारा सीसीटीवी की मदद से उक्त दंपत्ति की तलाश कर उनके घर गांधीनगर हल्द्वानी बैग सकुशल दंपत्ति के सुपुर्द किया गया, पुलिस जवान के प्रशंसनीय कार्य हेतु पूर्व में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
उक्त कर्मी की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर आज दिनाक- 19/12/2024 को प्रांतीय व्यापार मंडल हल्द्वानी द्वारा यातायात कर्मी आकाश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस जवान आकाश की प्रशंसा से एसएसपी नैनीताल ने व्यापार मंडल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आकाश ने वास्तव में उस दिन काफी अच्छा काम किया, इस तरह सम्मानित करने से और कर्मियों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। गलत काम करने वालों को पनिशमेंट तथा अच्छा काम करने वाले कर्मियों को सम्मानित करना बहुत जरूरी है।