Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी

पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, लमगड़ा पुलिस ने करनाल हरियाणा से गिरफ्तार कर गुमशुदा बालिका को किया बरामद


उत्तराखण्ड दिनांक-28.10.2023 को एक व्यक्ति ने राजस्व क्षेत्र फूटा तहसील भनोली में अभियुक्त हरीश चन्द्र द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में एफआईआर पंजीकृत कराई गयी थी। अपराध नाबालिग बालिका की गुमशुदगी का होने पर जिलाधिकारी महोदय अल्मोड़ा के आदेशानुसार विवेचना अल्मोड़ा पुलिस को प्राप्त हुई।

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपराध की गंभीरता/संवेदनशीलता के दृष्टिगत विवेचना तत्काल थाना लमगड़ा को सुपुर्द कर थानाध्यक्ष लमगड़ा को शीघ्र गुमशुदा की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा नाबालिग बालिका को दिनांक- 02.11.2023 को करनाल हरियाणा से अभियुक्त हरीश चन्द्र के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
हरीश चन्द्र, उम्र- 22 वर्ष पुत्र दया किशन निवासी काना महरकाना, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा

पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री संजय जोशी
2-हे0कानि0 श्री ललित मोहन जोशी 3-कानि0 श्री गिरीश प्रसाद
4-म0कानि0 सुश्री अनीता टम्टा