Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

रामनगर (नैनीताल) — रामनगर के रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में शुक्रवार को एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चन्दन पाठक (50 वर्ष), निवासी पाटकोट, हाल निवासी लखनपुर, रामनगर, के रूप में हुई है। वह ओम होटल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।


घटना की जानकारी होटल मालिक बलवन्त सिंह नेगी ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उनके होटल में कार्यरत चन्दन पाठक की हत्या कर दी गई है और हत्या करने वाला व्यक्ति भी मौके पर मौजूद है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को होटल के रिसेप्शन पर एक चारपाई पर खून से लथपथ मृतक चन्दन पाठक का शव मिला। उसी चारपाई पर एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, जिसके कपड़े और हाथ खून से सने थे। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने चन्दन पाठक को मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर मिले आरोपी की पहचान चन्दन पुत्र मोहन सिंह रावत (37 वर्ष), निवासी क्वैराला, भिक्यासेन, जिला अल्मोड़ा, हाल निवासी अंबाला, हरियाणा, के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में चन्दन पाठक से कहासुनी होने पर उसे पीट-पीटकर मार डाला।

आरोपी ने बताया कि वह रामनगर बस अड्डे से अंबाला जाने वाली बस पकड़ने से पहले कुछ समय आराम करना चाहता था और इसी कारण ओम होटल पहुंचा। रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारी चन्दन पाठक ने उसे कमरा देने से मना किया और गाली-गलौज की, जिससे गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी मौके पर ही चारपाई पर लेट गया और बेहोशी का नाटक करता रहा। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
• SHO अरुण कुमार सैनी
• व0उ0नि0 मौ0 यूनुस
• व0उ0नि0 मनोज नयाल
• उ0नि0 तारा सिंह राणा
• उ0नि0 जोगा सिंह
• उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
• हे0कानि0 तालिब हुसैन
• कानि0 संजय सिंह
• कानि0 संजय कुमार
• कानि0 विजेन्द्र सिंह
• कानि0 गोविन्द सिंह
पुलिस मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है।

You missed