Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ चमोली  पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव (IPS)  द्वारा जिले में एक प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाकर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को आजकल सड़क सुरक्षा अभियान के तहताहन चालको को यातायात नियमो के पालन को जागरूक कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, व शराब पीकर वाहन चलाने वालों का वाहन सीज कर डीएल निरस्त किये जा रहे है।


जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात को शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर चमोली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
 

इसी कड़ी में आज शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस थराली चमोली  द्वारा कार्रवाई की गई।। थाना थराली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 11 TA 1686 मैक्स का चालक नवीन प्रसाद पुत्र लीलानंद निवासी ग्राम गुडम तहसील थराली शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे थाना थराली पुलिस द्वारा मौके पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त वाहन संख्या A/F कार का चालक महिपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम तलवाड़ी खालसा तहसील थराली नशे में वाहन चलाता पाया गया, जिसे थाना थराली पुलिस द्वारा मौके पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार  कर वाहन सीज किया गया।

इसके पश्चात उक्त दोनो व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई।