जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 23 सितम्बर 2025 जिला विकास अधिकारी संतोष पंत ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशों के क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद चमोली के गैरसैण विकासखंड के ग्राम सभा सारकोट की तर्ज पर अल्मोड़ा जिले में दो आदर्श गाँव विकसित किए जाएंगे।

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित करना है। इसके तहत कृषि, बागवानी, पशुपालन, मौनपालन, दुग्ध उत्पादन, मशरूम उत्पादन और स्थानीय स्तर पर सौर ऊर्जा उत्पादन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
बैठक में निर्देश दिए गए कि आदर्श गाँवों के चयन हेतु बेसलाइन सर्वे और जीआईएस रिसोर्स मैपिंग करवाई जाएगी। साथ ही, गाँवों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति का अवलोकन कर एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।