Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब, अल्मोड़ा के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु एक समर्थन पत्र तैयार कर, प्रधान मंत्री कार्यालय, नई दिल्ली को प्रेषित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा के माध्यम से सौंपा।


पत्र में क्लब के समस्त सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अस्मिता, गौरव और वैश्विक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु आभार प्रकट किया और उनके द्वारा लिए गए दूरदर्शी व साहसिक निर्णयों की सराहना की। क्लब के सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने प्रत्येक देशवासी में गर्व, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि बतौर पत्रकार, जो लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, वे राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा में स्वयं को सहभागी मानते हुए प्रधानमंत्री को पूर्ण समर्थन व आशीर्वाद प्रेषित करते हैं। क्लब ने इस पत्र के माध्यम से अपने भावनात्मक समर्थन को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया।

यह समर्थन पत्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष एड. गिरीश चंद्र पंत और सचिव रमेश जोशी के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र भंडारी, सलाहकार कंचना तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र गोस्वामी, दया किशन कांडपाल, निर्मल उप्रेती, अनिल सनवाल, किशन जोशी, नवीन उपाध्याय, कमलेश कनवाल, राजेंद्र धानक, हर्षवर्धन पांडे, जगजीवन सिंह बिष्ट, अमित उप्रेती, शुभम जोशी, रोहित भट्ट, गोपाल गुरुरानी, दिनेश भट्ट, पवन नगरकोटी, अभिषेक साह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।