जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोडा यहां 3 मार्च 2024 को होने वाले व्यापार मण्डल चुनाव ज्यो ज्यो निकट आ रहे है प्रत्याशियो में प्रचार तेज कर दिया है, इसी कड़ी में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रतेस पाण्डे ने मंगलवार को लाला बाजार , नंदादेवी, मिलनचौक, एल आर साह रोड, एडम्स, और दूँगाधारा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया , प्रतेस पाण्डे ने कहा कि उनको व्यापारियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है उनके पिछले उपाध्यक्ष पद के कार्यकाल को देखते हुए, व्यापारियो में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। सरल स्वभाव के प्रतेस पाण्डे लगातार सामाजिक कार्यो में लगे रहते है।