Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जंगल की आग को बुझाकर आवासीय परिसर में पहुंचने से रोका



    
    आज दिनांक 25.04.2024 को धारानौला के जंगल में लगी आग जो आवासीय  भवनों की ओर तीव्रता से बढ़ रही थी, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और त्वरित कार्यवाही करते हुए MFE से पंपिंग कर 01 होजरील तथा 02 डिलीवरी होज पाइप की सहायता से  आग को बुझाया गया।
फायर सर्विस यूनिट:-
   LFM- किशन सिंह
   FS.DVR –  हरि सिंह अधिकारी
   RWFM – कल्पना बिष्ट, सरोज डसीला