Thu. Dec 26th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

रानीधारा वासियों के आमंत्रण पर  रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति के सयोंजक विनय किरौला ने रानीधारा वासियों के साथ रानीधारा में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व निर्माण कार्यो में रानीधारा वासियों की सुविधाओं को लकेड निरीक्षक किया।


रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया व रानीधारा वासियों से निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर वार्ता की,रानीधारा वासियों ने हो रहे निर्माण कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की।


रानीधारा संघर्ष समिति के संयोजक विनय किरौला ने हो रहे निर्माण कार्यो पर संतुष्टि जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसीयों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यो से लोग संतुष्ट है,किंतु जैसा कि संघर्ष समिति द्वारा पूर्व में कहा गया है कि इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की वास्तविक जांच अगले साल की बरसात के बाद तय की जाएंगी, अगली बरसात में ये निर्माण कार्य कितना सफल होता है ये मानक इन निर्माण कार्यो के लिए संघर्ष समिति द्वारा तय किये गए है।


साथ ही विनय किरौला द्धारा अल्मोडा की सम्भ्रांत जनता से अपील की गई कि अपने-अपने वार्डो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक अधिकारों के लिए एक जुट होने की जरूरत है,साथ ही किसी भी क्षेत्र-वार्डो में हो रहे निर्माण कार्यो पर वहाँ की आमजनता को नज़र बनाये रखने की जरूरत है ताकि कार्यदायी संस्था  निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता बनाये रखे।


आज के निरीक्षण कार्यक्रम में विनय किरौला,सुजीत टम्टा, सुमित नज्जौन,मीनाक्षी पांडे,भूपेन्द्र पंत,दीपांशु कपिल,गिरीश चंद्र पंत,मोहित गुप्ता,सुरेश पाठक,शम्बू दत्त, मीना पंत,कमला दरमवाल,दीपंकर तिवारी,जगदीश पंत,कमला बिष्ट,रंजीत सिंह, संजय बिष्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।