Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

 
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा,  द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद रखने हेतु सघन चेकिंग व  वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने हेतु निर्देश दिये गये है।


दिनांक 06.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक  हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़ व  प्रभारी निरीक्षक जानकी भण्डारी महिला कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम व कोतवाली रानीखेत की संयुक्त टीमों द्वारा कोतवाली रानीखेत क्षेत्र में होटल-ढाबा चेकिंग,जागरुकता,वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान क्षेत्र में जनमानस को  साइबर फ्रॉड,घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,बाल विवाह एवं महिला अपराध,उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति  में महिलाओं का रजिस्ट्रेशन  कराया गया और यातायात के नियमों एवं नवीन कानूनों,डायल -112, महिला हेल्पलाइन नंबर -1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 एवं आपदा हेल्पलाइन नंबर -1070 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

मजखाली क्षेत्र में होटल ढाबों व रिजॉर्ट की संयुक्त चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान होटल ढाबों व रिजॉर्ट  में कार्यरत स्टॉफ के सदस्यों के संबंध में पूछताछ की गई व होटल ढाबों व रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई व होटल ढाबों व रिजॉर्ट में कार्यरत स्टॉफ के शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु संबंधित को बताया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनज़र महिला कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा ज्वैलरी शॉप मालिकों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।