Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोडा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा यहाँ  एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर भूमाफियाओं दबंगो की मिलीभगत से ग्राम से सैनार में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है


राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी को ग्राम से सैनार के पूर्व प्रधान नंदन सिंह बिष्ट ने मुलाकात कर और एक वीडियो सौंपा जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाए की कई भूमाफियाओं द्वारा मिलकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है और अभी तक शासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है

इतना ही नहीं जब उनके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण इस बात का विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने राष्ट्र नीति संगठन का सहारा लिया और अब राष्ट्र नीति के हवाले से यह बड़े आरोप लगाए हैं

इस खुलासे के बाद राष्ट्र नीति संगठन ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि बिना सांठ गांठ के यह संभव नहीं हो सकता जिला प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए वरना कड़े कदम उठाए जाएंगे और उक्त नंदन सिंह जी की जान और माल की सुरक्षा का प्रबंध भी किया जाना चाहिए

माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड सरकार क्या कहा हुआ कथन है कि वह अवैध कब्जे को हटाने की हर कोशिश करेंगे तो ऐसे में अल्मोड़ा का जिला प्रशासन क्या कर रहा है यह सवाल राजनीति संघ ने नंदन सिंह  के हवाले से उठाया है।

राष्ट्र नीति संघ ने नंदन सिंह जी के आप वाला वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।।