जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 26 सितंबर 2025 औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्राप्त आदेशों के क्रम में स्वास्थ्य सचिव एवं अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बीते दिवस नशा मुक्त उत्तराखंड एवं स्प्यूरीयस दवाओं की रोकथाम हेतु अभियान के तहत मेडिकल स्टोरो पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में एनआरएक्स पाए जाने पर और निरक्षण के दौरान स्टॉक वेरिफ़ाई ना कराने पर तथा एनआरएक्स रजिस्टर नहीं मिलने पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गयी। साथ ही 2 संदिग्ध औषधियों के नमूने भी लिए गये एवं राजकीय विश्लेषक रुद्रपुर को जांच हेतु भेजे गए। इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टोर को निर्देश दिए गए कि एनआरएक्स दवाई का स्टॉक मेंटेन रखें ।उक्त कार्यवाही जनपद में आगे भी जारी रहेगी।
