जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में प्रसव के लिए आई महिलाओं को लगातार हायर सेन्टर रेफर करने के मामले सामने आ रहे थे।प्रसव के लिए आई महिलाएं और उनके परिजन परेशान थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था।जनता के लिए सफेद हाथी बन चुके मेडिकल कालेज और प्रसव वाली महिलाओं की परेशानी को देखते हुए रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी मनोज सनवाल एवं पार्षद अमित साह मोनू के नेतृत्व में दर्जनों पार्षद एवं रेडक्रास पदाधिकारी सामने आये।आज रेडक्रास सोसायटी और लगभग दो दर्जन पार्षद रेफरल सेंटर बन चुके मेडिकल कालेज के प्रसव विभाग की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रसव के अधिकांश मामलों में महिलाओं को मेडिकल कालेज से हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर 25 जुलाई तक व्यवस्थाएं सुधार लेने का आश्वासन दिया है।विदित हो कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में लगातार प्रसव के लिए आई महिलाओं को हायर सेंटर रेफर करने की शिकायतें सामने आ रही थी जिससे जनता काफी परेशान थी।इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास ना होता देख आज रेडक्रास सोसायटी एवं दो दर्जन पार्षद सामने आये।पार्षदों का कहना है कि यदि इसके बाद भी मेडिकल कालेज से प्रसव के लिए आई महिलाओं को अन्यत्र रेफर किया गया तो मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह मामला लाया जाएगा। पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि सरकार लगातार अल्मोड़ा की जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपया मेडिकल कालेज पर खर्च कर रही है लेकिन मेडिकल कालेज प्रशासन की लापरवाही से जनता लाखों रूपया खर्च कर प्राईवेट अस्पतालों में प्रसव कराने को मजबूर है जिसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार अन्तिम छोर में बैठे व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं सरकार द्वारा लगातार अंतिम छोर में बैठे व्यक्तियों को प्रदत्त सुविधाएं दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन मेडिकल कालेज प्रशासन प्रसव के लिए आई महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर किए कराए पर
पानी फेरने का काम कर रहा है।रेड क्रॉस के प्रांतीय सदस्य मनोज सनवाल ने कहा कि मेडिकल कालेज में मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग की महिलाएं भी प्रसव के लिए आती हैं।ऐसे में यदि उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा तो कितना आर्थिक बोझ उन पर पड़ेगा ये सोचनीय विषय है। रेडक्रास एवं पार्षदों के द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए आगे आने से आम जनता में भी यह उम्मीद बनी है कि आने वाले दिनों में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को मेडिकल कालेज से रेफर नहीं किया जाएगा। हांलांकि मेडिकल कालेज प्रशासन रेडक्रास एवं पार्षदों की बात को कितना गंभीरता से लेता है ये भविष्य के गर्त में है।आज जिलाधिकारी से वार्ता करने एवं ज्ञापन देने वालों में रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा,रेडक्रास के मनोज सनवाल, यूथ रेड क्रॉस के अध्यक्ष पार्षद अमित साह मोनू दीप जोशी,पार्षद अर्जुन बिष्ट,वन्दना वर्मा,अंजू बिष्ट,आशा बिष्ट, राहुल जोशी ,मीरा मिश्रा,ज्योति साह पूनम त्रिपाठी,नेहा टम्टा,संजय कुमार जोशी, अभिषेक जोशी,श्याम पाण्डेय,विजय भट्ट, कपिल मल्होत्रा,मनोज भंडारी आदि उपस्थित रहे।
