जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में गीत नाटक योजना के अन्तर्गत आगामी होने जा रहे हैं। कुमाऊं मण्डल के सांस्कृतिक लोक दलों एवं लोक कलाकारों के टारयल सूचीबद्ध हेतु स्थानीय कलाकारों के द्वारा साक्षात्कार हेतु पूर्वा अभ्यास वरिष्ठ रंगकर्मी कलाकार गोपाल चम्याल के दिशा निर्देशों में पूर्व अभ्यास किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी कलाकार शंकर लाल, प्रकाश टम्टा, मनीषा आर्या, सुहानी नेगी , कुमकुम मेहरा,राधा बिष्ट ,चमन प्रकाश, सूरज प्रकाश, दीपिका आर्या,अरसत खान, मनोज कुमार , हास्य कलाकार आनन्द भट्ट, तिरलोक प्रसाद, राहुल बिष्ट, अजय बिष्ट , समेत कई कलाकार प्रतिभाग कर रहे थें।
