Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 23 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मल्ला महल के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।


बैठक में अब तक हुए कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी 9 नवम्बर, राज्य स्थापना दिवस से मल्ला महल को पर्यटकों और आमजन के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने कहा कि “मल्ला महल केवल एक इमारत नहीं, बल्कि अल्मोड़ा की सांस्कृतिक धरोहर और गौरवशाली अतीत का प्रतीक है। इसका संचालन प्रारम्भ होना जनपद की पहचान को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।”

उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। जिलाधिकारी ने सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पर्यटक सुविधाओं और सुरक्षा इंतज़ामों को राज्य स्थापना दिवस से पूर्व हर हाल में दुरुस्त करने पर जोर दिया।

उन्होंने इसे जनपद की ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करने की शुरुआत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में मल्ला महल को सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा और इसे पर्यटन की दृष्टि से भी आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा।

बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, जनमेजय तिवारी एवं संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।