Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा जनपद अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा की अध्यक्षता में ब्रायलर फार्म योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश अग्रवाल द्वारा जनपद को प्राप्त आवेदनों का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिन्हें जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा गया। समिति द्वारा परीक्षण उपरांत 66 आवेदनों को अनुमोदित किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ शीघ्र प्रदान किया जाए, ताकि ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य पशुपालन गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ब्रायलर फार्म योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 500 ब्रायलर (एक दिवसीय चूजों) के 6 बैच पालने पर ₹60,000 का अनुदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में अन्य कुकुट पालन योजनाएँ भी संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आयवृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।