जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा । रविवार को आज आर्ट ऑफ लिविंग, अल्मोड़ा द्वारा स्थानीय नंदा देवी मंदिर परिसर अल्मोड़ा में श्रावन मास विशेष सामुदायिक रूद्र पूजा एवं दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस पूजा में बेंगलुरु से आए स्वामी मुक्तानंद महाराज एवं सहयोगी जनो द्वारा आज स्थानीय नंदा देवी परिसर मंदिर में श्रावण मास के पवित्र मौके पर रुद्र पूजा अभिषेक कर रवि शंकर महाराज के दर्शन ज्ञान का प्रवचन दिया गया। मुक्तानंद के सानिध्य में गान ध्यान एवं ज्ञान और दर्शन का लाभ भक्त जनों ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में भक्त जनों ने उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन में भावेश पांडे, सुमित वोहरा, परितोष पांडे ,मनीष अग्रवाल, दीपा पांडे, पत्रकार दिनेश भट्ट, मनोज राठौर, महेंद्र सिंह मेर, निहारिका, प्रियंका, रिंकू अग्रवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा।