उत्तराखंड से तीन उम्मीदवारों के नामों का एलान, अजय भट्ट और टम्टा को उतारा मैदान में
उत्तराखंड से तीन उम्मीदवारों के नामों का एलान
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। कुल 195 उम्मीदवारों में उत्तराखंड राज्य के तीन प्रत्याशियों को जगह दी गई है। लिस्ट आने से पूर्व से प्रचारित की अल्मोड़ा सीट पर महिला उम्मीदवार होने की फैली अफवाहों को भी विराम लग गया है, लिस्ट के अनुसार, टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल-उधमसिंह नगर सिंह लोकसभा सीट से अजय भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है। पौड़ी गढ़वाल व हरिद्वार सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।