जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा वियरशिबा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक एस बी राना का कल (रविवार )को निधन हो गया। राना पुलिस विभाग, उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर अविभाज्य उत्तर प्रदेश में रहे एस एस बी पिथोरागढ़ में एरिया आर्गनाइजर के पद पर रहे।
अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे नब्बे से अधिक बसंत देखें, दशकों से प्रबंधक , अनेक संगठनों ने शोक जताया।
राना जी ने स्वास्थ्य के आधार पर स्वेछिक सेवा निवृत्त ली। इसके बाद भी वह समाज सेवा में संलग्न रहे शिक्षा क्षेत्र में वियर शिवा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक के रुप में अविस्मरणीय योगदान रहा है राजनीतिक क्षेत्र में वे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे। राना के निधनसे एक अपूरणीय क्षति हुयी है।
निधन कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी ने, जिला ईकाई अल्मोड़ा सहित अनेक संगठन वियर शिवा पब्लिक स्कूल परिवार,छंजरसभा आदि ने शोक व्यक्त किया है उल्लेखनीय है स्व राना साहित्य क्षेत्र की प्रबल हस्ताक्षर सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य नीलम नेगी के पिता हैं।