जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से सड़क हादसों की दुखद खबर आ रही है ताजा मामला गुरुवार को शाम थाना चिन्यालीसौड़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर दिवारी खोल के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन (UK07TA 9222) अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 05 लोग सवार थे। उक्त वाहन में सवार 03 महिलाओं व एक पुरुष को स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था। एक पुरुष जो कि वाहन चला रहा था का शव वाहन में ही फंसा हुआ था।
धरासू थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक मैक्स वाहन बनचौरा से नैनबाग क्षेत्र के ऐंदी बसाण गांव के लिए रवाना हुआ था। वाहन दिवारी खोल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया और नीचे पेड़ से जा टकराया। इस दौरान वाहन में सवार चालक पद्म(38) निवासी श्रीकोट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर घायल रीता(30) ने स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर बनचौरा चौकी और धरासू थाना पुलिस, SDRF मौके में पर पहुंची। जिन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतक को खाई से निकाला। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
दुर्घटना में घायलों का विवरण:-
1. विजय पुत्र वचन दास यग्राम कैन्थोगी तह. चिन्यालीसौड़
2. जगवीर पुत्र बलवीरदास, उम्र 35 वर्ष
3. सोहनदास, उम्र- 34 वर्ष
दुर्घटना में मृतक का विवरण:-
1.पदम दास पुत्र इलम दास, उम्र-38 वर्ष
2. रीता देवी पत्नी विजय, उम्र- 30 वर्ष