Mon. Dec 23rd, 2024
Spread the love

भुवन जोशी-जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा में कर्बला से सिकुड़ा बैंड तक लो0नी0वी0 द्वारा चिन्हित किये गए अतिक्रमण जिससे जनता के बीच हुई असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है,साथ ही जनता में इस करवाई से भय का माहौल पैदा हो गया है,स्थिति को स्पष्ट करने जनता को इस करवाई से भय से मुक्त करने व विभाग से स्थिति स्पष्ट करने के लिए संघर्ष समिति के लोगो ने जिलाधिकारी से इस संबंध पर वार्ता की।
मिलने वालों संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश खोलिया,समिति के संरक्षक विनय किरौला,मनोज सनवाल,अधिवक्ता आज़ाद खान,मनोहर लाल,अजित कुमार,कवींद्र पांडेय,विनोद तिवारी,योगेश तिवारी, कुमुद जोशी,आनंद सतवाल, शेखर जोशी, मनीष पाण्डे, दीपक डालाकोटी, बालम बोरा, हरीश बनौला, हरीश धानिक़,प्रेमा कोठारी, दीपा मेहरा,नरेंद्र परिहार आदि रहे

इससे पूर्व सैकड़ो लोगो ने पदयात्रा कर स्थानीय विभाग के सामने अपना पक्ष रखा


भय के माहौल में अतिक्रमण अभियान मोर्चा के तहत जय काँटोलिनेंटल होटल में सैकड़ों लोगों के द्वारा बैठक के बाद पदयात्रा कर लो0नी0वी0 प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से विभाग में वार्ता कर स्थिति को स्पस्ट किया गया।

*अगर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करनी थी तो जब अतिक्रमण होते समय करनी थी -विनय किरौला*

इससे पहले स्थानीय होटल में वक्ताओं के रूप में मनोहर लाल जी ने कहा कि जल्द ही कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा जाएगा,
एक अन्य वक्ता विनय किरौला ने कहा कि विभाग को यदि अतिक्रमण हटाना है,तो उसी दिन अतिक्रमण हटाना चाहिए जिस दिन अतिक्रमण हुआ है,उत्तराखंड का हर पहाड़ी नगर स्टेट व NH हाइ वे से गुजरते है,इस तरह सारा पहाड़ रोड में आ जाएगा, पहाड़ के लोग रोड में आ जायेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरीश खोलिया ने कहा कि यह व्सवस्था लागू होती है तो पूरा उत्तराखंड के लिए अत्यंत परेशानी हो जाएगी।
कार्यक्रम के संचालन करते हुए मनोज सनवाल ने कहा कि इस मुहिम में समस्त अल्मोड़ा वासियों को एक होने की जरूरत है,लोग अत्यंत मुश्किलों से घर बनाते है,व्यवसायी करते है उनके हितों का ख्याल रखना चाहिए।

बैठक में संघर्ष समिति पदाधिकारी चुने गए।

इससे पहले स्थानीय होटल में वक्ताओं के रूप में मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा जाएगा,
अन्य वक्ता विनय किरौला ने कहा कि विभाग को यदि अतिक्रमण हटाना है,तो उसी दिन अतिक्रमण हटाना चाहिए जिस दिन अतिक्रमण हुआ है,उत्तराखंड का हर पहाड़ी नगर स्टेट व NH हाइ वे से गुजरते है,इस तरह सारा पहाड़ रोड में आ जाएगा, पहाड़ के लोग रोड में आ जायेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरीश खोलिया ने कहा कि यह व्सवस्था लागू होती है तो पूरा उत्तराखंड के लिए अत्यंत परेशानी हो जाएगी।
कार्यक्रम के संचालन करते हुए मनोज सनवाल ने कहा कि इस मुहिम में समस्त अल्मोड़ा वासियों को एक होने की जरूरत है,लोग अत्यंत मुश्किलों से घर बनाते है,व्यवसायी करते है उनके हितों का ख्याल रख
बैठक में संघर्ष समिति का गठन किया गया है,जिसमे कवींद्र पांडेय,विनोद तिवारी,योगेश तिवारी, मनोहर लाल,कुमुद जोशी,आनंद सतवाल,बिशन बिष्ट,चंदन बोरा,शेखर नैनवाल,मोहन बिष्ट,शशि शेखर,दीपक डालाकोटी,मनीष पांडे,अजित पवार,हरीश बनौला,राजू बिष्ट,रूप सिंह बिष्ट,राजू बिष्ट,आई सी जोशी बने।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरीश खोलिया को नियुक्त किया गया,समिति का संरक्षक मनोज सतवाल व विनय किरौला को नियुक्त किया गया।