जनतानामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
हल्द्वानी।प्रेस क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष एवं एनयूजेआई उत्तराखंड के मुख्य संरक्षक संजय तलवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सर्किट हाउस में मुलाकात कर पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की।

तलवार ने मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारों की पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखा।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आवाज़ होते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांगों पर प्राथमिकता से कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सकारात्मक आश्वासन पर संजय तलवार ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे पत्रकारों में नई उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि सरकार का रुख पत्रकारों के कार्य को और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
तलवार ने यह भी स्पष्ट किया कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आवाज़ आगे भी लगातार सरकार तक पहुंचाई जाती रहेगी।