Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

भुवन जोशी जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखंड

उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के ऐतिहासिक नन्दा देवी मेला 20 सितंबर से 27 सितंबर,2023 तक नन्दा देवी मंदिर परिसर एवं ऐडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा प्रांगण के सांस्कृतिक मंच में नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के हिंदी एवं कुमाऊनी गायन तथा नृत्य कला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक मंच पर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर पायें। इस हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 03 सितंबर, 2023 को नन्दा देवी मंदिर के परिसर मैं ऑडिशन प्रक्रिया जारी रही ।



सह सांस्कृतिक संयोजक/मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि कुमाऊनी गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में 04 एवं सीनियर वर्ग मैं 12 प्रतिभागियों द्वारा तथा हिंदी गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में 13 सीनियर वर्ग में 11 तथा नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में 34 सीनियर वर्ग में 23 कुल 97 प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
हिंदी एवं कुमाऊनी गायन प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग के चयन प्रक्रिया (ऑडिशन) में निर्णायक की भूमिका में डॉ० राजेंद्र नयाल एवं दीपक रावत व अरशद रहे। तथा नृत्य प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग के चयन प्रक्रिया (ऑडिशन) में निर्णायक की भूमिका में माधवी केड़ा, गीता मेहरा, सौम्या कांडपाल, भास्कर शाह एवं हरीश कनवाल मौजूद रहे। नृत्य प्रतियोगिता का संचालन मानसी जोशी व गायन प्रतियोगिता का संचालन रोशन एवं रिया तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व मेला कमेटी के मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद्र जोशी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को भावी मेला मंच पर गायन एवं नृत्य कला के प्रदर्शन के संबंध में विस्तृत रूप से दिशा- निर्देशों से अवगत कराया गया। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चयनित प्रतिभागी नन्दा देवी मंदिर गीता भवन, अल्मोड़ा में दिनांक 10 सितंबर, 2023 से 20 सितंबर, 2023 तक प्रतिदिन अपरान्ह 03:00 बजे से गायन/नृत्य अभ्यास हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। जो प्रतिभागी समय पर प्रतिदिन उपस्थित नहीं होंगे उनके स्थान पर अन्य प्रतीक्षारत प्रतिभागी को चयनित कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर नंदा देवी मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा , मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, अनूप शाह मेला व्यवस्थापक, हरीश बिष्ट कोषाध्यक्ष, अर्जुन बिष्ट सहसंयोजक मेला, रवि गोयल मूर्ति निर्माण और शोभायात्रा संयोजक, कुलदीप मेर सांस्कृतिक सह संयोजक, जगत तिवारी प्रभारी मेला,संतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक चयन प्रक्रिया जारी थी।