Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा करवाये जा रहे नगर मण्डल कार्यकारणी चुनाव में नामांकन पत्रों में मांगी गई आपत्तियों एवं नामांकन पत्रों की जाँच मुख्य चुनाव अधिकारी की देखरेख में स्थानीय दीप चन्द्र पाण्डे व्यापार भवन निकट मल्ला महल में की गई।


1नामांकन पत्र हुआ रद्द
जिसमें 17 प्रत्याशियों के जमा नामांकन पत्रों को जांचने पर कोषाध्यक्ष पद पर 1 नामांकन में अपूर्णता पायी गई। जिस कारण 16 नामांकन पत्र वैध घोषित किये गये। वैध नामांकन पत्रों कि सूची निम्न है।

नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में शामिल जन
नामांकन पत्रों की जाँच शामिल प्रान्तीय उधोग व्यापर मंडल सदस्य आशीष वर्मा, अमन नज्जौंन एवं अनिता रावत द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी के दिशानिर्देशों में हुआ। आज प्रकिया को सहयोग देने में प्रदेश संघटन मंत्री मनीष जोशी, जिला अध्यक्ष सुशील साह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, पूर्व सभासद अमित साह (मोनू), परितोष जोशी, योगेन्द्र महाजन, विनोद वैष्णव, शहजाद कश्मीरी, बल्वना राणा, दिनेश मठपाल, कमल साह, कार्तिक साह, आदि लोग मौजूद थे।

कल लिया जा सकता है नाम वापस
कल दिनांक 24/02/2024 को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी स्थानीय दीप चन्द्र पाण्डे व्यापार भवन निकट मल्ला महल में की जायेगी।