जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा हवालबाग विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हवालबाग क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुपेंद्र भोज द्वारा सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक द्वारा आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में हवालबाग विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य रोन डाल गोविंद कुमार , क्षेत्र पंचायत सदस्य डोबा देवेंद्र लटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य चौंसली दीवान बिष्ट , क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योली सीलिंग गोविंद सिंह सलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य माट मटेना मनोहर मेहरा , क्षेत्र पंचायत सदस्य गधोली मदन बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंपाखाली राजेंद्र जोशी , क्षेत्र पंचायत सदस्य फलसीमा नवीन कुमार, सहित अलग-अलग क्षेत्र के दर्जन भर पंचायत प्रतिनिधियों को शौल उड़कर और मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बात करती है और पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
श्री कर्नाटक ने नव नियुक्त नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें लोगों के उस विचार और विश्वास पर खड़ा उतरना है जिसको लेकर लोगों ने आप पर विश्वास जताकर आपको अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है, इसलिए आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, पूरे क्षेत्र की जनता का विश्वास और भरोसा सम्मानित जन प्रतिनिधि पर होता है, क्षेत्र की जनता की हर समस्या हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता एक परिवार की तरह साथ खड़े होते हैं, तो यह समाज और संगठन दोनों को नई दिशा मिलती है। संगठन और जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है और इसी संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पार्टी के नीतियों पर चलकर जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लेते हुए कहा कि पार्टी के मार्गदर्शन में और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हम सभी जनता की हर समस्या को प्राथमिकता देते हुए उसका समाधान करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भूपेन्द्र भोज द्वारा किया गया।।
