Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 12 मई। वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव का आज प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और पत्रकारों के अधिकारों की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली रूप से उठाते रहे।


डॉ. राव की पत्रकारिता संघर्षशील, सिद्धांतनिष्ठ और निर्भीक रही। उनका समर्पण विशेष रूप से श्रमजीवी पत्रकारों के लिए अनुकरणीय रहा। वे भारतीय पत्रकारिता जगत में एक सशक्त विचारक, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में प्रतिष्ठित थे।

उत्तराखण्ड के पत्रकारों की एकता और उनके अधिकारों के लिए भी उनका विशेष योगदान रहा। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में उत्तराखण्ड के पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित कराई और क्षेत्रीय पत्रकारों की आवाज़ को व्यापक मंच प्रदान किया।

उनके निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की अल्मोड़ा इकाई में गहरा शोक व्यक्त किया गया। आयोजित शोक सभा में यूनियन अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल, हरीश भण्डारी, अशोक पाण्डे, गोपेश उप्रेती, उदय किरौला, अमित उप्रेती, दिनेश भट्ट, डी एस  सिजवाली सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

डॉ. राव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास 703, पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट, निकट कांग्रेस कार्यालय, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में रखा गया है। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है