प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी डी पगरिया के सेवानिवृत्त
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


आज दिनाँक २९/०२/२०२४ को गो०ति०रा० बेस चिकित्सालय में वर्तमान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी0 डी0 पगरिया के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर समस्त बेस चिकित्सालय परिवार द्वारा विदाई दी गयी तथा वरिष्ठ आर्थो सर्जन डा. पी० के० मेहता को बेस चिकित्सालय का प्रमुख अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और उपस्थित सदस्यों ने उनका स्वागत किया एवं डॉ पी डी पगरिया को सेवानिवृत्ति पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं दी । विदाई समारोह में उपस्थित अतिथियों में डॉ प्राचार्य सी पी भैसोड़ा, मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डा. अनिल पाण्डे, डॉ पंकज पाण्डे, फार्मशिष्ट एशोसिएशन के जिला मंत्री रजनीश जोशी,पुष्कर सिंह कनवाल, , प्रमोद भण्डारी, नर्सिंग अधिकारी रजनी यादव, दीपा मित्रा, मीनाक्षी पाठक, महेश भट्ट की आदि की गरिमामय उपस्थिति में विदाई समारोह सम्पन हुआ। विदाई सम्मारोह का संचालन डी0एस0 देवली प्रभारी फार्मेसी बेस चिकित्सालय द्रारा किया गया। अंत में सेवानिवृत्त डॉ पी ड़ी पगरिया ने सभी उपस्थित लोगों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कार्यक्रम का समापन किया।