Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा । एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।


इसी क्रम में थानाध्यक्ष शमदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भतरौजखान क्षेत्र के बगियाडाना भौनखाल में एक दुकानदार अरविन्द उम्र -33 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम अछरौना तल्ला भतरौजखान अपनी परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाते, बेचते हुए पाया गया।

जिसके कब्जे से कुल 10 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का व जिसमें 01 पव्वा अधखुला व शराब पिलाने में प्रयुक्त गिलास आदि बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी है।