Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

54 साल की उम्र तक की 3 शादियां कोई भी नहीं हुई सफल, अब 72 साल की उम्र में अकेली काट रही है जिंदगी


सिनेमा -अभिनेता देव आनंद की खोज अभिनेत्री जीनत अमान और अभिनेत्री टीना मुनीम रही थी आज हम बात करते हैं 70 दशक की मिस इंडिया रही खूबसूरत अदाकारा जीनत अमान की देव साहब ने इनको बालीवुड में मौका दिया था देव आनंद की फिल्म हरे राम हरे कृष्णा के सैट में दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं और दोनों के अफेयर के किस्से भी उस समय काफी सुर्खियों में थे। और कहा ऐ भी जाता है कि देव साहब जीनत से सादी करना चाहते थे लेकिन जीनत के साथ एक इवेंट में शो मैन राज कपूर से जीनत की नजदीकियों को लेकर देव आनंद का दिल टूट गया वहीं से दोनों के बीच दूरियां आ गयी थी।

अपने दशक की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान जो की अपने 8 अफेयर्स के चलते काफी सुर्खियों में रही थी। उन्होंने अपने जीवन में तीन शादियां की थी लेकिन उनकी कोई भी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। उन्होंने पहली शादी संजय खान के साथ 1978 में की थी। यह शादी उन्होंने चुपचाप ही की थी लेकिन ज्यादा देर तक छिपी नहीं रही और उसके बाद उनमें विवाद शुरू हो गए। जिन पर लाखों–करोड़ों लोग प्यार बरसाते थे वह जीनत अमान साल भर अपने पति से मार खाती रही और एक बार उनके पति ने उनको इतना पीटा था कि उनको अस्पताल में भी दाखिल करवाना पड़ा था। उन्होंने दूसरी शादी मजहर खान से की थी लेकिन वह भी मुकम्मल मंजिल तक नहीं पहुंच पाए और बीच में ही टूट गई। जीनत अमान की 2 शादियां कुर्बानी की भेंट चढ़ गईं। फिर उन्होंने तीसरी शादी अपने से 21 साल छोटे लड़के अमन खन्ना के साथ करवाई। लेकिन यह भी कुछ सालों तक ही चली और इसने भी तुम तोड़ दिया। करोड़ जिलों की धड़कन जीनत अमान 72 साल की है और अपना जीवन अकेले रहकर काट रही हैं।