जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
विक्टोरिया और शिव शक्ति के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

अल्मोड़ा हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 में आज क्वालिफायर-2 मुकाबला अल्मोड़ा चैलेंजर्स और शिव शक्ति के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में शिव शक्ति ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए शिव शक्ति ने अल्मोड़ा चैलेंजर्स को 19.3 ओवरों में 179 रनों पर आल आउट कर दिया। जवाब में शिव शक्ति ने 18.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 185 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। टीम के ऑलराउंडर प्रदीप कर्की मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में 41 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेली।
मुख्य अतिथि जिला बास्केटबॉल प्रशिक्षक हरीश गोस्वामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तराखंड और अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं।
अब फाइनल मुकाबला कल, 22 सितंबर (रविवार) सुबह 11 बजे विक्टोरिया और शिव शक्ति के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 1,25,000 रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 75,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
मैच में अम्पायर सत्येन्द्र कुमार सिंह व शमशाद अल्वी, स्कोरर मयंक व अभय, उद्घोषक अनिल टम्टा और ग्राउंड्स मैन किशन लाल रहे। मौके पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।