जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज दिनांक 15.07.2025 को निरीक्षक सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व मानसून सीजन के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी।

जिसमें उपस्थित ग्राम प्रहरियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पायी जाने पर उसकी सूचना तत्काल थाने में देने हेतु निर्देशित किया गया। मानसून सीजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की आपदा सम्बन्धी घटना घटित होने पर थाना व आपदा कन्ट्रोल रुम के सम्पर्क नम्बर उपलब्ध करा कर सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्क करते हुए गांव में रंजिश, आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े आदि की सूचना तत्काल थाने के सूचित करने हेतु बताया गया। साथ ही ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि यदि कोई गांव में नशा सम्बन्धी सामग्री बेचता हो तो उसकी सूचना तत्काल दें।