Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

भुवन जोशी जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखंड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा पूर्व निर्धारित समयानुसार आज दुगालखोला अल्मोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ हो गया , कार्यक्रम का शुभारम्भ अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व प्रताप सिह सत्याल ने राधा कृष्ण की मूर्ति पर दीप पज्वलित कर अनावरण किया , इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ हुए जिसमे प्रथम प्रस्तुति , सैनिक कालौनी माल गांव की महिलाओं ने किया , दूसरी प्रस्तुति अफसर कालौनी की महिलाओ ने की ,उसके बाद छोटी बच्च्चियों ने राधा कृष्ण बनकर सुन्दर प्रस्तुतिया दी मालगाव की टीम मे खष्ठी राठौर, शीला लटवाल ,दीपा छिम्वाल ,पुष्पा रौतेला रेखा बिष्ट, बिमला बिष्ट ,पुष्पा असवाल सावित्री पपोला ,चन्द्रा ऐरी शामिल हुई। आफिसर्स कलौनी की टीम मे किरन राना, दीपा वर्मा ममता वर्मा,माया वर्मा,पारो रावत नेहा नेगी सावित्री नेगी, गीता थापा ,गीता पवार ,आशा थापा,मीना गुरुग आदि शामिल हुवे , । इस अवसर पर  रीता दुर्गापाल ,चन्द्रमणी भट्ट, घनश्याम गुर्रानी , आशा रावत ,दयाकृष्ण काण्डपाल , काँग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू भोज आदि उपस्थित हुए ।