Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा– हवलबाग विकासखंड के अंतर्गत ग्रामसभा रैगल में ग्रामीणों ने एकता का परिचय दिखाते हुए  इंद्रा देवी पत्नी ‌ सुंदरलाल को ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। इस पर  सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गुरुरानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है की सामान्य सीट से निर्विरोध ग्राम प्रधान  बनी है ।जिससे गांव में काफी ख़ुशी का माहौल है श्री गुरूरानी ने  कहा कि शासन और प्रशासन को ऐसी ग्राम सभा को बिशेष सम्मान दिया जाना चाहिये जिससे समाज मे एकता का संदेश फैलता हो उन्होंने कहा कि यह हमारा समस्त ग्रामवासियो द्वारा लिया गया यह निर्णय एकजुटता और परिपक्व लोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है। ग्रामवासियो का यह निर्णय न केवल राजकीय धन एवं समय की बचत करेगा साथ ही गाँव में एकता, शान्ति और गाँव का पारदर्शी विकास में भी सहायक होगा।