Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

किरायेदारों/मजदूरों के सत्यापन हेतु भवन स्वामियों/ठेकदारों को किया जागरुक

एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।


सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक-18.08.2024 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बाहरी प्रदेशों से कार्यरत/व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

जागरूकता

साथ ही मकान मालिकों / ठेकेदारो से अनुरोध किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी सख्त हिदायत दी कि यदि कोई व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

You missed