जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा जनपद स्तरीय कला उत्सव 2023 का आयोजन जिला समग्र शिक्षा कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा दिनाक 21 नवंबर 2023 को जीजीआईसी अल्मोड़ा में किया गया जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत द्वाराहाट,अल्मोड़ा के बच्चों ने प्रतिभा किया जिसमें सोनिया ने शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, लोक नृत्य विधा में बालिका वर्ग में जानवी ने प्रथम स्थान पर रही, बालक वर्ग की पारंपरिक लोक गायन अंतर्गत करन कुमार ने प्रथम स्थान, शास्त्रीय नृत्य बालक वर्ग में अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अगले माह राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत के बच्चे जनपद अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेगें इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया प्रधानाचार्य अनिल कुमार पंत वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन कांडपाल, के एन जोशी, श्रीमती भावना डांगी, राकेश तिवारी, कमल हरबोला, धीरेंद्र कुमार जोशी, हरि कृष्ण आर्य, गौरव जोशी, मुकेश चौधरी, शेखर पुजारी, श्रीमती रितु पांडे, गणेश खुल्बे, गिरधर कांडपाल, श्रीमती निम्मी, शुभम उन्याल, वरिष्ठ सहायक शंभू सिंह, गिरीश पुजारी, मोहन अधिकारी, अर्जुन, श्रीमती आशा गोस्वामी और उनके मार्गदर्शन शिक्षक मनीष कुमार भोज (प्रवक्ता) को बधाई दी।