Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जानतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

        आज दिनांक 22/05/2024  को हरबंस सिंह एसपी क्राईम/यातायात नैनीताल द्वारा सिटी पेट्रोल यूनिट हल्द्वानी के अधि0/कर्म0 की मीटिंग ली गई।
       पर्यटक सीजन को देखते हुए  सभी को निर्देशित किया कि पर्यटकों एवम आमजनमानस से से शालीनता पूर्वक एवं अच्छा व्यवहार किया जाय।
     यातायात निर्देशों का अनुपालन एवं रूट डायवर्जेंट प्लान के बारे आने वाले  पर्यटकों से भली- भांति को अवगत कराया जाए, जिससे शहर में जाम की स्थिति न बनें।        
        इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जाए।
      गोष्ठी में प्रभारी सीपीयू श्री जगदीश राम कोहली एवं सीपीयू के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।