Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में दिनांक 24/04/2024 को देघाट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना देघाट में एफआईआर न0- 13/2024 धारा 363 भादवि बनाम सूरज सिंह मनराल पंजीकृत किया गया था ।
    
एसएसपी ने दिए थे यह निर्देश


जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा,  द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत व थानाध्यक्ष देघाट को तत्काल टीम गठित कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद करने व आरोपी युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका व आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरु की गई ।
     
पुलिस की कार्यवाही

गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास कर दिनांक 24/04/2024 को मोहान बैरियर के पास से नाबालिग बालिका को आरोपी युवक के कब्जे से सकुशल छुड़ाकर, आरोपी युवक सूरज सिंह मनराल उम्र 22 वर्ष पुत्र मदन सिंह मनराल निवासी ग्राम उदयपुर, देघाट जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर अपहर्ता से बाद पूछताछ पंजीकृत अभियोग धारा 366/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम

1- अपर उ0नि0 गंगा प्रसाद
2- म0कानि0 किरन रानी
3- रिक्रूट कानि0 जीवन सिंह राणा