Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर वार लगातार

रानीखेत पुलिस ने चोरी के 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,01 महिला अभियुक्ता को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस


चोरी हुए लाखों के जेवरात व पीली धातु बरामद,
 
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

     
  एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही कर साक्ष्य संकलन करते हुए चोरी किये गये जेवरातों की बरामदगी व संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सीओ अल्मोड़ा/ रानीखेत व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को निर्देशित किया गया था।
      सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक  हिमांशु पंत के नेतृत्व में विवेचक म0उ0नि0  हेमा कार्की द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए साक्ष्य संलकन किया गया, साक्ष्यों व गवाहों के बयानों के आधार पर नामजद अभियुक्तगण अलीशा सिद्दीकी व उसके पति अकील सिद्दीकी की चोरी की घटना में  संलिप्तता पायी गयी। जिस आधार पर दि0 14.03.2024 को अभियुक्ता अलीशा सिद्दीकी को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया व अभियुक्ता अलीशा की निशानदेही पर 90 ग्राम पीली धातु का चौकोर टुकड़ा बरामद किया गया। अभियुक्ता के पति अकील सिद्दीकी की निशानदेही पर 01 छोटी पीली धातु की नथ व 02 पीली धातु के कान के टाप्स बरामद होने पर अभियुक्त अकील सिद्दीकी को गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गयी।      

     अब-तक लगभग 7 लाख कीमत के जेवरात व पीली धातु बरामद हो गये हैं,साक्ष्य संकलन कर अन्य बरामदी के प्रयास किये जा रहे है।

जाने क्या है पूरा मामला

दिनांक 06-03-2024 को वादिनी  मन्जू अग्रवाल निवासी गांधी चौक रानीखेत जनपद अल्मोड़ा ने अलीशा सिद्दीकी पत्नी अकील सिद्दीकी निवासी  कैन्ट क्वाटर रानीखेत के द्वारा उसके लगभग 14 लाख के जेवरात व पीली धातु चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, जिसके आधार कोतवाली रानीखेत में धारा 380/454/411/120 बी भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
अकील सिद्दीकी उम्र 36 वर्ष पुत्र मो0 शकील निवासी कैन्ट क्वाटर रानीखेत
बरामदगी
90 ग्राम पीली धातु का चौकोर टुकड़ा, 01 छोटी पीली धातु की नथ व 02 पीली धातु के कान के टाप्स

You missed