Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

थाना देघाट व इन्टरसेप्टर की संयुक्त चेकिंग में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले  30 चालकों के विरुद्ध  कार्यवाही

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/ निरीक्षक/ उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
    
आज दिनांक 03.12.2024  को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट  दिनेश नाथ महन्त मय देघाट पुलिस बल व इंटरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे मय ट्रैफिक पुलिस टीम के देघाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
    

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 18,500/-  रुपये जुर्माना वसूला गया है।

चालानी कार्यवाही के शीर्षक-

1-बिना सीट बेल्ट- 04
2-रैश ड्राइविंग- 04
3-दोषपूर्ण नम्बर प्लेट-06
4-नो पार्किंग- 04
5-नियमों का उल्लघंन-12