धौलछीना पुलिस ने 05 लोगों को पुलिस एक्ट में किया गिरफ्तार
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अपराध मुक्त उत्तराखण्ड के लिये देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, शांति/कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों एवं Sincerely स्थानों पर शराब पीने/पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
अल्मोड़ा धौलादेवी से आ रही सूचना के अनुसार कल दिनांक- 23.02.2024 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाड़ेछीना में 05 लोग सड़क किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाये गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सभी 05 लोगों को पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में पुनः ऐसा कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गयी।
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार
2.अपर उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद
3. हे0कानि0 सुरेन्द्र नेगी
4. कानि0 धनी राम